Wides and No Balls Review: दुनियाभर की टी20 फ्रेंचाइजी लीग में WPL पहली ऐसी लीग बन गई है, जिसमें वाइड और नो बॉल के लिए भी रिव्यू लिया जा रहा है. इससे पहले अंपायर द्वारा आउट और नॉट आउट देने के मामले में ही खिलाड़ियों को रिव्यू लेने की परमिशन थी. हालांकि कुल रिव्यू की संख्या नहीं बढ़ाई गई है. यानी जितने रिव्यू (2 डीआरएस) प्रति पारी पहले मिलते थे उतने ही अभी भी मिलते रहेंगे.


WPL के शुरुआती दो मुकाबलों में इस तरह के मामलों में रिव्यू लेते भी देखा गया है. मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच हुए पहले मुकाबले में मुंबई की गेंदबाज साईका इशाक के लेग साइड पर की गई एक बॉल को अंपायर ने वाइड दे दिया था. यहां मुंबई ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद बल्लेबाज के ग्ल्व्स से टकराते हुए गई थी.


इसी तरह WPL के दूसरे मैच में भी एक ऐसा ही रिव्यू लिया गया. RCB की गेंदबाज मेगन शट की एक फूल टॉस पर दिल्ली कैपिटल्स की जैमिमा रोड्रिगेज़ ने चौका जड़ा. जैमिमा को लगा यह फूल टॉस कमर से ऊपर थी, उन्होंने फौरन रिव्यू लिया हालांकि उनका यह रिव्यू सफल नहीं हो पाया क्योंकि बॉल ट्रेकिंग में गेंद स्टम्प की ओर नीचे आते हुए नजर आ रही थी.


IPL में भी लागू होगा यह नियम
IPL 2023 में भी वाइड और नो बॉल पर रिव्यू लेने का नियम लागू रहेगा. इससे निश्चित तौर पर रोमांचक मुकाबलों में और रोमांच बढ़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर अंतिम समय में बल्लेबाज को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने से रोकने के लिए गेंदबाज वाइड लेंथ यॉर्कर जैसी गेंदों का प्रयोग करते हैं और कई मौकों पर यह निर्णायक साबित होती है.


यह भी पढ़ें...


WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में बहुत छोटी रखी गई है बाउंड्री, जानें कितनी है दूरी और क्यों लिया गया यह फैसला