Mayank Agarwal Team India Test Captain Rohit Sharma COVID19 Positive: भारत ने मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है. कप्तान रोहित शर्मा कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे, ऐसे में उनके कवर के तौर पर मयंक को टीम में जगह दी गई. मयंक का अब तक का प्रदर्शन प्रभावी रहा है. इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए बर्मिंघम बुलाया है. मयंक बर्मिंघम के लिए निकल चुके हैं और वे जल्द ही भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. भारतीय टीम 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेलेगी.


बीसीसीआई ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने रोहित के कवर के तौर पर टीम में जगह दी गई है. टीम इंडिया 1 जुलाई से बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगी. यह एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी.


गौरतलब है कि मयंक ने अब तक टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 36 पारियों में 1488 रन बनाए हैं. मयंक ने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. मयंक का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 रन रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए के मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है. मयंक ने फर्स्ट क्लास मैचों में 5707 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 12 शतक जड़े हैं. 






यह भी पढ़ें : IND vs ENG Test: 'टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतर यही है कि कोहली को कप्तानी दें', पाकिस्तान से आया बयान


Dale Steyn Birthday: 39 के हुए तेज गेंदबाज, पढ़ें उनके पांच सबसे खतरनाक स्पैल के बारे में