दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके के वनडे करियर की शुरुआत ऐतिहासिक रही है. करियर की पहली पांच वनडे पारियों में कम से कम 50 रन बनाकर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 85 रन की पारी खेल ODI इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम लिखवा लिया है. ब्रीत्जके दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर की पहली पांच पारियों में कम से कम फिफ्टी जरूर लगाई हो.

Continues below advertisement

मैथ्यू ब्रीत्जके ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

26 वर्षीय मैथ्यू ब्रीत्जके ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 150 रन की यादगार पारी खेली थी. उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 83 रन बनाए थे. ब्रीत्जके ने उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच खेले, जिनमें उन्होंने क्रमशः 57 और 88 रनों की पारी खेली. अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 85 रनों का योगदान दिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ब्रीत्जके चौथे क्रम पर बैटिंग करने आए. वो जब बैटिंग करने आए, तब दक्षिण अफ्रीका के 78 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर 147 रनों की पार्टनरशिप की. स्टब्स ने 58 रन बनाए.

Continues below advertisement

टूट गया नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड

ब्रीत्जके अपने वनडे करियर के पहले 5 मैचों में 92.6 के बेहतरीन औसत से 463 रन बना चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने भारत के नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिद्धू ने अपने वनडे करियर की पहली चार पारियों में चार फिफ्टी लगाई थीं, लेकिन मैथ्यू ब्रीत्जके ने उनसे आगे निकल कर लगातार पांच अर्धशतक लगा दिए हैं. सिद्धू ने 1987-88 वर्ल्ड कप में अपना ODI डेब्यू किया था, जहां पहली चार वनदे पारियों में उन्होंने 73, 75, 51, 55 रन की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर ने प्लान की फैमिली ट्रिप, बहू सानिया चंडोक और बेटी सारा के साथ सभी घरवाले आए नजर