Sachin Tendulkar Visit Madhya Pradesh: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपनी फैमिली के साथ मध्य प्रदेश के शहर महेश्वर गए हैं. सचिन ने फैमिली के साथ कई फोटो भी शेयर की हैं. सचिन के साथ इस ट्रिप पर उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर, बेटी सारा और होने वाली बहू सानिया चंडोक भी नजर आ रही हैं. अंजली तेंदुलकर की मां एन्नाबेल मेहता भी पूरी फैमिली के साथ इस ट्रिप पर नजर आ रही हैं. लेकिन इस फैमिली फोटो में केवल सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर शामिल नहीं हैं.

Continues below advertisement

सचिन तेंदुलकर ने की MP की यात्रा

सचिन तेंदुलकर ने अपनी मध्य प्रदेश यात्रा की फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. सचिन नर्मदा नदी में बोटिंग करते भी नजर आ रहे हैं. सचिन ने अपनी इस यात्रा में अहिल्या फोर्ट भी घूमा. सचिन ने पोस्ट के साथ मध्य प्रदेश के कल्चर को देखते हुए उसकी खूब तारीफ की है.

सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'महेश्वर, वो जगह जो ये बताता है कि मध्य प्रदेश को इस अतुल्य भारत का दिल क्यों कहा जाता है'. सचिन ने आगे लिखा कि 'संस्कृति, इतिहास, विरासत और आतिथ्य सबकुछ यहां सब एक साथ है'. सचिन तेंदुलकर को महेश्वर में अहिल्या किले से लेकर शांत नर्मदा नदी तक सब कुछ जादुई लगा.

Continues below advertisement

शादी से पहले परिवार संग घूम रहीं सानिया चंडोक

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक के साथ हो चुकी है. इस बात को खुद सचिन ने भी मान लिया है. वहीं परिवार के सभी फैमिली फंक्शन में सानिया की मौजूदगी भी इस बात को जाहिर करती है कि अब वे तेंदुलकर परिवार की बहू बनने जा रही हैं. सारा तेंदुलकर की एकेडमी की ओपनिंग पर भी सानिया नजर आई थीं. सचिन तेंदुलकर की मां के जन्मदिन पर भी सानिया अपने ससुराल पहुंचीं. वहीं अब मध्य प्रदेश की फैमिली ट्रिप पर भी सानिया चंडोक नजर आई, लेकिन इस ट्रिप के सामने आए फोटो में सचिन के बेटे अर्जुन कहीं नजर नहीं आ रहे.

यह भी पढ़ें

Amit Mishra Retirement: 25 साल तक खेलने के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, लिखा भावुक पोस्ट