बांग्लादेश प्रीमियर लीग अपने गलत कारनामों से मशहूर होता जा रहा है और इस बार इसमें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज क्रिशमार संतोकी का नाम आ रहा है. क्रिशमार ने एक बड़ा नो बॉल डालकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अपनी तरफ खींच लिया है. क्रिशमार ने अपनी तीसरी गेंद नो गेंद डाली वहीं इससे पहले वाली दोनों गेंदें ऑन द लाइन थी.


सिलहट थंडर्स के टीम डायरेक्टर तंजिल चौधरी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से गुजारिश की है वो इस नो गेंद की जांच करें. क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार चौधरी ने कहा कि उनका नो गेंद डालना और वो भी इतना बड़ा जरूर सवाल खड़े करता है. संतोकी को अभी भी बीसीबी की तरफ से नहीं बुलाया गया है लेकिन मैंने शिकायत कर दी है. मैं सीईओ और बीसीबी के एंटी करप्शन के हेड से ये गुजारिश करता हूं कि वो इस नो गेंद की जांच करें.






बीसीबी डायरेक्टर ने कहा कि मुझे प्लेइंग 11 से कोई लेना देना नहीं है. ये मैनेजमेंट और कोच पर निर्भर करता है. मैंने स्पॉन्सर ने बात की और पूछा कि क्या उन्होंने प्लेइंग 11 में घुसने की कोशिश की थी लेकिन सभी ने इससे इंकार कर दिया. अब हमें टीम मैनेजमेंट से बात करना होगा क्योंकि ये मामला स्पॉट फिक्सिंग का लगा रहा है.

बता दें कि अब क्रिकेट फैंस ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है. एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि बीपीएल में स्पॉट फिक्सिंग करना आसान है क्योंकि बीसीबी डायेरक्टर्स ही धांधली करने वाले हैं. इससे पहले इन लोगों ने प्रीमियर डीविजन और ढाका प्रीमियर लीग में भी मैच फिक्स किए हैं.