ग्लैन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को अगले महीने से होने वाले ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में टीम ने मार्नस लाबुशाने को शामिल किया है. वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के हाथों हार मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार भारत आ रही है वो भी वनडे सीरीज खेलने. इस दौरान टीम जनवरी के महीने में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.


एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे लेकिन जस्टिन लैंगर टीम इस दौरे पर नहीं आएंगे वो कुछ समय के लिए आराम करना चाहते हैं. ऐसे में सीनियर असिस्टेंट कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड टीम के कोच की कमान संभालेंगे.

सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने को पहली बार 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. 25 वर्षीय लाबुशाने ने आस्ट्रेलिया के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.05 की औसत से 1103 रन बनाए हैं. उन्हें पहली बार सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.
चयनकर्ताओं ने इसके अलावा सीन एबॉट और केन रिचर्डसन के साथ साथ पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भी टीम में शामिल किया है. वहीं, स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी एडम जम्पा और एश्नटन एगर के कंधों पर होगी.

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला वनडे मैच 14 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेलना है.

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (उपकप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.