पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने सोमवार को कहा कि ये काफी दुर्भाग्य है कि हमें भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल रहा. यासिर शाह चाहते हैं कि वो टेस्ट मैचों में विराट कोहली को गेंदबाजी कर. साल 2011 में यासिर ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें अभी तक भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. 33 साल के यासिर ने 37 टेस्ट में 207 विकेट लिए हैं.


यासिर ने कहा, '' ये काफी दुर्भाग्य है और मुझे बुरा लगता है जब मैं ये सोचता हूं कि अभी तक मैंने भारत के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं खेला है. वहीं वनडे मैच भी इस दौरान काफी कम हुए हैं. मैं भारत के खिलाफ खेलना चाहता हूं. क्योंकि भारतीय टीम में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ आप गेंदबाजी करना चाहते हैं.''

बता दें कि पाकिस्तान ने आखिरी बार भारतीय टीम का दौरा साल 2012 में लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए किया था. लेकिन मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद आजतक दोनों टीमों ने टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. यासिर ने आगे कहा कि कई बार आपको बुरा लगता है लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते. लेकिन अगर मुझे भारत के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिलता है तो मुझे काफी खुशी होगी.