Rohit Sharma IND vs ENG: टीम इंडिया राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है. भारत सीरीज के तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रहा है. उसने दिन के पहले सत्र में 3 विकेट गंवाकर 93 रन बनाए. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा. रोहित दिन के पहले सत्र में चोटिल होने से बाल-बाल बच गए. वे मार्क वुड की बाउंसर से घायल हो सकते थे. लेकिन हेलमेट ने उन्हें बचा लिया. वुड ने काफी खतरनाक बाउंसर फेंकी.


दरअसल भारतीय पारी के दौरान इंग्लैंड की ओर से 10वां ओवर मार्क वुड कर रहे थे. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद बाउंसर फेंकी. बॉल पिच पर गिरी और इसके बाद सीधे रोहित के हेलमेट के ग्रिल तक जा पहुंची. बॉल हेलमेट पर लगने के बाद रोहित कुछ देर के लिए ठहर गए. यह देख तुरंत टीम इंडिया के फिजियो मैदान पर पहुंचे. हालांकि कुछ ही देर में खेल फिर शुरू हो गया. अहम बात यह रही कि रोहित को गंभीर चोट नहीं लगी. वे बाल-बाल बच गए. 


रोहित पारी की शुरुआत में मार्क वुड के ओवर में दो चौके लगा चुके थे. उन्होंने पारी के दूसरे और चौथे ओवर में चौका लगाया था. हालांकि वुड को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने टीम इंडिया को दो अहम झटके दिए. वुड ने यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल को आउट किया. 


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने खबर लिखने तक पहली पारी में 32 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बनाए. रोहित शर्मा 53 रन और रवींद्र जडेजा 39 रन बना चुके थे. ओपनर यशस्वी जयसवाल महज 10 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल पाए. रजत पाटीदार 5 रन बनाकर आउट हुए.






यह भी पढ़ें : Photos: सरफराज के जर्सी नंबर से पिता नौशाद का खास कनेक्शन, जानें कैसे पूरा किया सालों का सपना