बर्मिंघम: वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए मार्क स्टोनमैन के रूप में इंग्लैंड की टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है. सरे के सलामी बल्लेबाज 30 साल के स्टोनमैन 13 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार हैं. 



साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-1 की जीत के दौरान सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स के जूझने के बाद उनकी जगह डरहम टीम के उनके साथी स्टोनमैन को मौका दिया गया है.



इस महीने की शुरुआत में ओल्डट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 177 रन से हराने वाली इंग्लैंड की टीम में स्टोनमैन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. हाल में फिट हुए वारविकशर के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को इंग्लैंड में पहले दिन-रात्रि टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है जबकि यह मैच उनके घरेलू मैदान पर हो रहा है.