भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग की अगर बात करें तो कुछ दिनों से टीम के लिए फील्ड पर कुछ अच्छा नहीं हो रहा था लेकिन कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम की फील्डिंग लाजवाब थी. टीम के खिलाड़ियों ने कल काफी तेजी से फील्डिंग की जिसमें सबसे पहले मनीष पांडेय और केएल राहुल का नाम आता है. दोनों ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीताऊ कैच और स्टम्पिंग किए.


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 341 रनों का टारगेट चेस करने के लिए दिया था जहां पहला ही विकेट मनीष पांडेय ने दमदार तरीके से कैच लेकर लिया. पांडेय ने इस दौरान अपने बेहतरीन कैच के दम पर वॉर्नर को पवेलियन भेजा. मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को ऑफ साइड पर गेंद डाली लेकिन उन्होंने पांडेय के ऊपर से मारने का सोचा जिसे पांडेय ने लपककर कैच ले लिया. कर्नाटक के इस क्रिकेटर ने कवर प्वाइंट पर एक हाथ से ये कैच लिया जिसके बाद वॉर्नर भी चौंक गए और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा.



इसके बाद बारी थी राहुल की जिन्होंने अपनी तेज स्टम्पिंग से ओपनर फिंच को पवेलियन भेज दिया. फिंच ने हल्का से बाहर जाकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन उनका पांव लाइन पर ही था. जबतक वो अंदर आते तब तक राहुल ने स्टम्पिंग कर दी थी. इसके बाद थर्ड अंपायर ने इसे आउट दे दिया.



बता दें कि कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए राजकोट वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340 रन बनाए. यहां टीम के 6 विकेट गिरे. इस दौरान धवन ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 304 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ये मैच 36 रनों से जीत गई. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है जहां फाइनल और आखिरी वनडे मुकाबला बैंगलोर में खेला जाना है.