रेक्स ने अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कहा कि, '' पिछले साल 10 विकेट लेने के बाद मैंने अपने कोच मनीष झा के साथ काफी मेहनत की जहां नई दिल्ली में उन्होंने मेरी फिटनेस पर भी ध्यान दिया. इस दौरान उन्होंने मेरी पेस में सुधार करवाया. आज का मेरा टारगेट था कि मैं गेंद को फुल और सीधे रखूं क्योंकि मुझे पता था स्विंग से बल्लेबाज को परेशनी होगी. ऐसे में अब में आउटस्विंग पर भी ध्यान दे रहा हूं.'' रेक्स ने आगे कहा कि वो अपनी गेंदबाजी में शार्पनेस लाने के लिए यूट्यूब पर जेम्स एंडरसन और जहीर खान के वीडियो देखते हैं जिससे उनको गेंदबाजी में मदद मिलती है. मैंने कुछ टॉक शो भी देखें जहां मुझे स्विंग के बारे में पता चला. मणिपुर के रेक्स सिंह ने एक बार फिर किया कमाल, रणजी ट्रॉफी में 22 रन देकर लिए 8 विकेट
ABP News Bureau | 10 Dec 2019 12:11 PM (IST)
रेक्स ने एक बार फिर 8 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका आंकड़ा 8-4-22-8 का था. रेक्स ने इस दौरान पांच बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया.
साल 2018 के दिसंबर के महीने में मणिपुर के बाएं हाथ के पेसर रेक्स राजकुमार सिंह ने क्रिकेट जगत को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने कूच बेहार ट्रॉफी के अंडर 19 टूर्नामेंट में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ एक इनिंग्स में सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिए. इसके ठीक एक साल बाद मिजोरम की टीम सिर्फ 51 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस दौरान जिस गेंदबाज ने ये कमाल किया वो थे रेक्स सिंह. रेक्स ने एक बार फिर 8 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका आंकड़ा 8-4-22-8 का था. रेक्स ने इस दौरान पांच बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया. मणिपुर ने इसके जवाब में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए. अब टीम 190 रनों से लीड कर रही है. रेक्स सिंह ने इस दौरान बल्लेबाजी से भी कमाल किया और 58 रनों पर नॉटआउट रहे.