टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी की मैदान पर वापसी को लेकर कुछ अहम बातें कहीं हैं. शास्त्री ने साफ किया कि धोनी अगले साल आईपीएल (IPL 2020) खेलेंगे और फिर इसके बाद ही वो अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर कोई फैसले लेंगे.


रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी महान खिलाड़ी हैं वो कभी भी खुद को टीम इंडिया पर थोपेंगे नहीं. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था. इस मैच में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और फिर टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. वर्ल्ड कप के दौरान धोनी की धीमी बल्लेबाज़ी को लेकर काफी आलोचना हुई थी.


इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई. वेस्टइंडीज दौरे के समय धोनी ने आर्मी ट्रेनिंग ली, जबकि उसके बाद दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा नहीं रहे. धोनी के भविष्य पर तमाम तरह की चर्चाएं हो चुकी हैं.


अब रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर कहा है कि वो एक महान खिलाड़ी हैं और वो जो आखिरी चीज करना चाहेंगे वो ये होगी कि वो खुद को टीम इंडिया पर थोपना नहीं चाहेंगे. मैं उनको जानता हूं. वो ब्रेक लेना चाहते थे और वो आईपीएल में खेलेंगे. जितना वो खेल चुके हैं अगर वो खुद को दौड़ में शामिल मानते हैं और अगर उन्हें आईपीएल के बाद लगता है कि वो भारत के लिए अभी भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं, तो इससे किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.'


इससे पहले चीफ सेलेक्टर रहे एमएसके प्रसाद ने भी कहा था कि टीम इंडिया की नजर अब रिषभ पंत पर है. धोनी से भी हाल में जब एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उनकी वापसी के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि जनवरी तक मुझसे ब्रेक के बारे में मत पूछिए.


धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में पहला टी-20 वर्ल्ड कप का विजेता बनवाया था. ये टी-20 टूर्नामेंट द. अफ्रीका में खेला गया था. इसके बाद 2011 में भारत ने दूसरी बार 50-50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता था. तब भी धोनी ही भारत के कप्तान थे और माही ने ही विनिंग सिक्स लगाकर टीम इंडिया के 28 साल के इंतज़ार को खत्म किया था. इससे पहले भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.