India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट को कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया. आखिरी टेस्ट के रद्द होने की वजह से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को करीब 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीसीसीआई हालांकि ईसीबी के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहता है इसलिए सौरव गांगुली जल्द ही इंग्लैंड जाकर बोर्ड के अधिकारियों से मिलेंगे. 


भारी नुकसान को देखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड आखिरी टेस्ट को रद्द करने के हक में नहीं था. ईसीबी ने भारतीय खिलाड़ियों की परेशानी के मद्देनज़र मैच को दो दिन देरी से शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा था. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी कोरोना वायरस के डर की वजह से आखिरी टेस्ट खेलना ही नहीं चाहते थे.


इसके अलावा मैच को दो दिन आगे करने की वजह से आईपीएल सीजन 14 का दूसरा हिस्सा भी प्रभावित हो सकता था. अगर मैच के दौरान कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता तो फिर ना सिर्फ मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होता बल्कि बीसीसीआई को आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से में भी बदलाव करना पड़ता.


सौरव गांगुली जाएंगे इंग्लैंड


बीसीसीआई किसी भी हाल में आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से को दांव पर नहीं लगाना चाहता था. बीसीसीआई ने ईसीबी को हुए नुकसान की भरपाई का रास्ता निकालने की कोशिश की है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को रद्द किए गए टेस्ट को अगले साल करवाने का ऑफर दिया है. अगले साल टीम इंडिया इंग्लैंड में लिमिटिड ओवर सीरीज खेलेगी और उसी दौरान दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जा सकता है.


इसी सिलसिले में बात करने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. सौरव गांगुली 22 या 23 सितंबर को इंग्लैंड पहुंच सकते हैं.  


Delhi Capitals करेगी पहले से भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन, स्टीव स्मिथ का दावा