Biggest Six Of Major League Cricket 2023: इन दिनों अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेला जा रहा है. इसमें कीरोन पोलार्ड एमआई न्यूयॉर्क की कमान संभाल रहे हैं. लीग में सिएटल ऑर्कास के खिलाफ खेले गए मैच में एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टूर्नामेंट का सबसे लंबा 110 मीटर का छक्का जड़ दिया. उन्होंने यह छक्का विरोधी टीम के तेज़ गेंदबाज़ कैमरन गैनन पर लगाया. 


पोलार्ड के बल्ले से निकली गेंद काफी दूर स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी. पहले बल्लेबाज़ी कर रही एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर यह छक्का लगाया. सिएटल ऑर्कास की ओर से गेंदबाज़ी करा रहे कैमरन गैनन ने 115 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्लो गेंद फेंकी, जिसे पोलार्ड ने अच्छी तरह पढ़ लिया. पोलार्ड ने लेग स्टंप की ओर ज़ोर से बल्ला घुमाया और गेंद सीधा स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी.


पोलार्ड के इस छक्के का वीडियो मेजर लीग क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिय के ज़रिए शेयर किया गया. इस वीडियो के कैप्शन के ज़रिए छक्के की लंबाई बताई गई. इसके आगे लिखा गया, कीरोन पोलार्ड मेजर लीग क्रिकेट में सबसे लंबे छक्के के साथ. कप्तान पोलार्ड ने अपनी टीम के लिए 18 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रनों रनों की पारी खेली.






मैच हारी एमआई न्यूयॉर्क 


मैच में सिएटल ऑर्कास ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. 


रनों का पीछा करने उतरी सिएटल ऑर्कास ने 19.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 110* रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा. इसके अलावा ओपनर नौमान अनवर ने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान, हार्दिक पांड्या को मिलेगा आराम; जानिए वजह