Saurabh Netravalkar, Major League Cricket 2023: इन दिनों अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेला जा रहा है. लीग में भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर वाशिंटगन फ्रीडम की ओर से खेल रहे हैं. सौरभ ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में अपनी गेंदबाज़ी से शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 3.5 ओवर में सिर्फ 9 खर्च कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.


सौरभ नेत्रवलकर भारत के लिए 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले थे. सौरभ कई भारतीय स्टार्स जैसे, केएल राहुल मयंक अग्रवाल और जयदेव उनादकट के साथ खेल चुके हैं. अब वे अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं. वहीं अमेरिका में हो रही लीग में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को हैरान कर दिया. 


सौरभ ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस, शादाब खान, चैतन्य बिश्नोई, हारिस रऊफ और लियाम प्लंकेट जैसे स्टार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. सौरभ की गेंदबाज़ी के आगे सैन फ्रांसिस्सको के बल्लेबाज़ पूरी तरह बेबस नज़र आए. अपनी शानदार गेंदबाज़ी से उन्होंने टीम को एक लो स्कोरिंग मैच में जीत दिलाई. सौरभ को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ दे मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया.


ऐसा रहा मैच का हाल 


सैन फ्रांसिस्को की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वाशिंगटन की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी. टीम की ओर से मोइजेस हेनरिक्स ने 3 चौकों की मदद से 30 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम 19.5 ओवर में महज़ 103 रनों पर ऑलाउट हो गई. 


टीम की ओर से कोरी एंडरसन ने सबसे ज़्यादा 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. इसके अलावा लगभग सभी बल्लेबाज़ नाकाम दिखाई दिए. टीम की ओर से कुल 7 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. सौरभ नेत्रवलकर के अलावा मार्को जेनसन, एनरिक नॉर्किया, अकील होसेन और डेन पीट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. 


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बीच श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अचानक लिया फैसला