IPL 2023, Jio: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल आईपीएल के पहले संस्करण से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. हालांकि, जब 2 साल के लिए सीएसके को बैन किया गया था, उस वक्त महेन्द्र सिंह धोनी राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के लिए खेले थे. इसके अलावा कैप्टन कूल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. हालांकि, इस फेहिरिस्त में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है.


स्टार स्पोर्ट्स के विज्ञापन में नजर नहीं आएंगे MSD


वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के लिए जियो के साथ विज्ञापन का डील किया है. दरअसल, इस डील को बेहद खास माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो के साथ इस एक्सक्लूसिव डील के बाद महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के विज्ञापन में नहीं दिखेंगे. स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल का ऑफिशियल टेलीविजन पार्टनर है. पिछले दिनों स्टार स्पोर्ट्स ने भारी-भरकम राशि खर्च आईपीएल टेलीविजन राइट्स अपने नाम किया था, लेकिन अब जियो के साथ डील के बाद कैप्टन कूल स्टार स्पोर्ट्स के विज्ञापन में नजर नहीं आएंगे.






स्टार स्पोर्ट्स ने खरीदे आईपीएल के टीवी राइट्स


गौरतलब है कि अगले पांच सालों के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स की बोली लगी थी. इसमें कई कंपनियों ने हिस्सा लिया था. आखिर में वायकॉन18 ने मीडिया राइट्स पर सबसे बड़ी बोली लगाकर अधिकार खरीद लिए. बीसीसीआई को मीडिया राइट्स के जरिए भारी कमाई हुई है. अहम बात यह भी है कि इस बार वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन किया जाएगा. इसके पहले सीजन का आयोजन आईपीएल 2023 से पहले हो सकता है. इस लीग की पांच टीमें बन चुकी हैं. हालांकि खिलाड़ियों पर बोली लगनी बाकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला आईपीएल यानी वीमेन्स प्रीमियर लीग का आयोजन 4 मार्च से हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


Chris Gayle और अनिल कुंबले की भविष्यवाणी, कहा- ईशान किशन और अर्शदीप सिंह IPL की अगली पीढ़ी के सुपरस्टार


INDW vs SAW Final: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन