Chris Gayle & Anil Kumble On IPL: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी. पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में रिकार्ड दोहरा शतक बनाया था. इसके अलावा आईपीएल में ईशान किशन के आंकड़ा कमाल के हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के उभरते गेंदबाज हैं. इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. खासकर, नई गेंद से पावरप्ले में अर्शदीप सिंह ने अलग छाप छोड़ी है. भारतीय टीम के अलावा अर्शदीप सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में पंजाब टीम के लिए खेलते हैं.


'ईशान किशन और अर्शदीप सिंह अगली पीढ़ी के सुपरस्टार'


बहरहाल, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने ईशान किशन और अर्शदीप सिंह पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, क्रिस गेल और अनिल कुंबले का मानना है कि ईशान किशन और अर्शदीप सिंह आने वाले वक्त के सुपरस्टार हैं. क्रिस गेल और अनिल कुंबले के मुताबिक, आईपीएल में ईशान किशन और अर्शदीप सिंह अगली पीढ़ी के सुपरस्टार होंगे. साथ ही दोनों पूर्व दिग्गजों का मानना है कि ईशान किशन और अर्शदीप सिंह आईपीएल के अलावा टीम इंडिया के लिए बड़े खिलाड़ी साबित होंगे.


आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं ईशान किशन


ईशान किशन आईपीएल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. ईशान किशन मुंबई का हिस्सा साल 2018 से हैं. रोहित शर्मा की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में ईशान किशन को रिकार्ड कीमत पर अपने साथ जोड़ा. जबकि अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले रिटेन किया था. इसके बाद अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. पंजाब के इस युवा तेज गेंदबाज ने एशिया कप के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले ओवर के अलावा डेथ ओवरों में भी अपना जलवा दिखाया है.


ये भी पढ़ें-


SA vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम को पीछे छोड़ा