Mahela Jayawardene On Mark Boucher: साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर (Mark Boucher) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नया हेड कोच बनाया गया. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने मार्क बाउचर को अपना नया हेड कोच बनाने का ऐलान किया. दरअसल, मार्क बाउचर फिलहाल साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच हैं. इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका को बेहतर टीम बनाने का क्रेडिट जाता है. अब लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस के हेड कोच रहे महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने मार्क बाउचर पर बड़ा बयान दिया है.


वह चीजों को अलग तरह से देखते और सोचते हैं- महेला जयवर्धने


दरअसल, मुंबई इंडियंस के हेड कोच रहे महेला जयवर्धने का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में महेला जयवर्धने ने मार्क बाउचर की जमकर तारीफ की. महेला जयवर्धने ने कहा कि मार्क बाउचर शानदार कोच हैं. उन्होंने जिस तरह से साउथ अफ्रीकी टीम के लिए काबिलेतारीफ काम किया है. साथ ही वह चीजों को अलग तरह से देखते और सोचते हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए सकारात्मक योगदान देंगे.






मार्क बाउचर कोच के तौर पर शानदार विकल्प- महेला जयवर्धने


महेला जयवर्धने ने आगे कहा कि मुंबई इंडियंस के पास शानदार और अलग-अलग स्किल्स सेट के खिलाड़ी हैं. इस मुंबई इंडियंस टीम में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मार्क बाउचर शानदार विकल्प हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम के साथ ऐसा किया है. वह ऐसा करने में सक्षम हैं. गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी है. मुंबई इंडियंस अब तक 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है. हालांकि, आईपीएल 2022 रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था, लेकिन आईपीएल 2023 में टीम शानदार वापसी करने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें-


LLC 2022: इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मुकाबला आज, एक्शन में होंगे ये पूर्व क्रिकेटर्स; जानें कब और कहां देखें ये स्पेशल मैच


T20 World Cup 2022: मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर साधा निशाना, कहा- चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन