Sanjiv Goenka Reaction On Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ा है. पंत ने पहली पारी में 178 गेंदों में 134 रन बनाए. वहीं दूसरी इनिंग में 140 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ऐसा करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. पंत का बल्ला जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खूब बोल रहा है, वही बल्ला आईपीएल 2025 में काफी खामोश नजर आया है.

IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयंका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत, LSG के कप्तान बनाए गए थे. पंत इस सीजन आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे, LSG ने इन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल के 18वें सीजन में न तो ऋषभ पंत का बल्ला चला और न ही उनकी टीम आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाई. लखनऊ की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रही थी. अब संजीव गोयंका ने पंत के बैक-टू-बैक दो सेंचुरी लगाने पर बड़ी बात कही है.

संजीव गोयंका का रिएक्शन वायरल

संजीव गोयंका ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि Two Good!, ऋषभ पंत के लगातार दो शतक. आक्रामक, साहसी और प्रतिभाशाली. दुनिया के केवल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज, जिसने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. अपने मैसेज के बाद संजीव गोयंका ने ताली बजाते हुए इमोजी भी शेयर किए. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक ने केएल राहुल के शतक की भी तारीफ की. ऋषभ पंत से पहले LSG के कप्तान आईपीएल 2024 में केएल राहुल थे. इस साल राहुल और संजीव गोयंका के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद राहुल ने लखनऊ की टीम छोड़ दी.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG पहले टेस्ट का आज आखिरी दिन, टीम इंडिया को जीतने के लिए करने होंगे बस ये 3 काम