भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी इसी साल नवंबर में होनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. 8 जून को रिंकू और प्रिया की लखनऊ स्थिति एक लग्जरी होटल में सगाई हुई थी, इसमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, जया बच्चन और कई वीवीआईपी गेस्ट आए थे. दोनों की शादी 18 नवंबर 2025 को होनी थी, जो अब इस साल नहीं होगी.

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर 2025 को ताज वाराणसी में होनी थी. दोनों का रोका आईपीएल 2025 से पहले हुआ था, बता दें कि रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं और इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13 करोड़ रुपये की बड़ी रकम के साथ रिटेन किया था.

क्यों टली क्रिकेटर की शादी?

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी को टाल दिया गया है. इसके पीछे वजह रिंकू का टीम के लिए कमिटमेंट है. रिंकू को टीम के साथ खेलने जाना है. 27 वर्षीय रिंकू सिंह ने भारत के लिए 2 वनडे और 33 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 55 और 546 रन बनाए हैं.

कब होगी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी?

क्रिकेट टूर्नामेंट में व्यस्तता के चलते इस शादी को टाल दिया गया है, ताज वाराणसी से नवंबर की बुकिंग को कैंसिल करवा दिया गया है. अब फरवरी की बुकिंग की गई है, शादी का वेन्यू यही होगा. रिपोर्ट में उनके परिजनों के हवाले से बताया कि अब शादी फरवरी 2026 में होगी. हालांकि अभी इसकी तारीख कंफर्म नहीं हुई है.

IPL में सबसे पहले पंजाब किंग्स ने ख़रीदा था रिंकू को

जी हां, क्या आपको पता है कि वो पंजाब किंग्स टीम थी जिसने रिंकू सिंह को पहली बार आईपीएल में ख़रीदा था. तब इस फ्रेंचाइजी का नाम किंग्स XI पंजाब था, और 2017 ऑक्शन में उन्होंने रिंकू को अपनी टीम का सदस्य बनाया था. हालांकि वो एक मैच भी नहीं खेले थे. 2018 में उन्हें केकेआर ने खरीदा, पहले सीजन उन्हें 4 मैच खेलने का मौका मिला. 

गुजरात के खिलाफ 5 गेंदों में 5 छक्के जीत के लिए चाहिए थे, तब रिंकू ने यश दयाल की गेंदों पर लगातार पांच छक्के मारकर केकेआर को जिताया था. ये उनके करियर का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ, अब वह इस टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 59 मैच खेले हैं, जिसमे 1099 रन बनाए हैं. उनकी भूमिका फिनिशर की है.

कौन हैं रिंकू सिंह की पत्नी प्रिया सरोज

प्रिया सरोज की उम्र 26 साल की है, उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. वह मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. 2024 लोकसभा चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों में वह दूसरी सबसे युवा उम्मीदवार थी.