Devdutt Padikkal: पिछले दिनों लखनऊ सुपर जाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से देवदत्त पड्डिकल को ट्रेड किया था. वहीं, इस ट्रेड के तहत लखनऊ सुपर जाइंट्स के आवेश खान राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. बहरहाल, लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पड्डिकल का बल्ला आग उगल रहा है. यह युवा खिलाड़ी लगातार रनों का अंबार लगा रहा है.


विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है देवदत्त पड्डिकल का बल्ला...


आंकड़े बताते हैं कि अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पड्डिकल ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि बाकी 2 मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है. देवदत्त पड्डिकल ने पहले मैच में 35 गेंदों पर 71 रन बना डाले. इसके बाद दूसरे मैच में देवदत्त पड्डिकल ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस मैच में देवदत्त पड्डिकल ने 122 गेंदों पर 117 रन बनाए. वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे मैच में देवदत्त पड्डिकल ने 69 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. बहरहाल, लखनऊ सुपर जाइंट्स मैनेजमेंट और फैंस के लिए यह अच्छी खबर है.






ऐसा रहा है देवदत्त पड्डिकल का आईपीएल करियर


देवदत्त पड्डिकल के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 57 मैच खेले हैं. देवदत्त पड्डिकल ने अपने आईपीएल करियर का आगाज रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के साथ किया. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. आईपीएल के 57 मैचों में देवदत्त पड्डिकल ने 125.39 की स्ट्राइक रेट और 27.65 की एवरेज से 1521 रन बनाए हैं. आईपीएल में देवदत्त पड्डिकल का सर्वाधिक स्कोर 101 रन है. देवदत्त पड्डिकल ने 1 शतक के अलावा 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.


ये भी पढ़ें-


Rinku Singh: IPL में खिलाड़ियों पर होती है पैसों की बरसात, लेकिन 'फिनिशर' रिंकू सिंह को मिलते हैं महज इतने रुपए


Shubman Gill Profile: शुभमन गिल के लिए धांसू रहा था पिछला सीजन, जानें गुजरात टाइटंस के नए कप्तान की पूरी IPL यात्रा