PSL 2023 Qualifier Lahore Qalandars Vs Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का क्वालिफायर मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होगा. पीएसएल 2023 में लाहौर कलंदर्स का दबदबा रहा. शाहीन शाह अफरीदी की टीम ने मौजूदा सीजन में धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 7 मैच जीते. 14 अंक के साथ लौहार की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही. वहीं मुल्तान सुल्तांस का भी पीएसएल 2023 में बेहतर प्रदर्शन रहा. मोहम्मद रिजवान की टीम 10 मैच में से 6 जीतने में सफल रही. आइए आपको बताते हैं लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं. 


कब खेला जाएगा लाहौर कलंदर्स-मुल्तान सुल्तांस के बीच पीएसएल 2023 क्वालिफायर मैच?


लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच पीएसएल 2023 क्वालिफायर मैच 15 मार्च को खेला जाएगा. 


कहां पर खेला जाएगा लाहौर कलंदर्स-मुल्तान सुल्तांस के बीच पीएसएल 2023 क्वालिफायर मुकाबला?


लाहौर कलंदर्स और मु्ल्तान सुल्तांस के बीच पीएसएल 2023 क्वालिफायर मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. 


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरु होगा लाहौर कलंदर्स-मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाने वाला पीएसएल 2023 क्वालिफायर मैच?


लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाने वाला पीएसएल 2023 क्वालिफायर मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. 


कहां देख सकेंगे लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले पीएसएल 2023 क्वालिफायर मैच का लाइव प्रसारण?


लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले पीएसएल 2023 क्वालिफायर मैच का लाइव प्रसारण भारत में क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास SONY LIV एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं.


लाहौर कलंदर्स-मुल्तान सुल्तांस की टीमें


लाहौर कलंदर्स की टीम: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अहमद दानियाल, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, लियाम डासन, दिलबर हुसैन, फखर जमां, हारिस रऊफ, शाई होप, हुसैन तलत, जालत खान, कामरान गुलाम, मिर्जा बेग राशिद खान, शावेज इरफान, सिकंदर रजा, डेविड वीजे, जमान खान. 


मुल्तान सुल्तांस की टीम: मोहम्मद रिजवान(कप्तान/विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, अनवर अली, अराफात मिन्हास, शेल्ड्रन कॉट्रेल, टिम डेविड, अकील हुसैन, इहसानुल्लाह, खुशदिल शाह, जोश लिटिल, डेविड मिलर, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सरवर, आदिल रशीद, रिली रूसो, समीन गुल, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उसामा मीर, उस्मान खान. 


यह भी पढ़ें:


MI-W Vs GG-W WPL 2023 Live Streaming: मुंबई इंडियंस की गुजरात जायंट्स से टक्कर, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच