Top-5 Batter And Bowler In LPL 2023: इन दिनों लंका प्रीमियर लीग खेला जा रहा है. 30 जुलाई से शुरू हुआ टूर्नामेंट धीरे-धीरे रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है. 5 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ दिलचस्प मैच देखने को मिल चुके हैं. अब तक जाफना किंग्स ने शानदार प्रदर्शन का मुज़ाहिरा पेश किया है. वहीं कई खिलाड़ी भी अच्छी लय में दिख रहे हैं. आइए जानते हैं टूर्नामेंट के अब तक के टॉप-5 बैटर और बॉलर. 


लंका प्रीमियर लीग के टॉप-5 बैटर 



  • तौहीद हृदोय: बांग्लादेश के तौहीद हृदोय अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. जाफना किंग्स के लिए खेलते हुए तौहीद हृदोय ने 3 पारियों में 61 की औसत और 148.78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 122 रन बना लिए हैं. 

  • टिम सीफर्ट: न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट टूर्नामेंट में गॉल टाइटन्स की ओर से खेल रहे हैं. टीम सीफर्ट टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अब तक 3 पारियों में 106 रन बना लिए हैं. 

  • धनंजय डी सिल्वा : श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा लंका प्रीमियर लीग में दाम्बुला औरा की ओर से खेल रहे हैं. डी सिल्वा अब तक 3 मैचों की 2 पारियों में 104 रन जड़ चुके हैं. 

  • रहमानुल्लाह गुरबाज: अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज टूर्नामेंट में जाफना किंग्स के लिए खेल रहे हैं. गुरबाज अब तक 3 पारियों में 89 रन बना चुके हैं. 

  • अविष्का फर्नांडो: श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो लंका प्रीमियर लीग में दाम्बुला औरा की ओर से खेल रहे हैं. फर्नांडो अब तक 3 पारियों में 85 रन अपने नाम कर चुके हैं. 


लंका प्रीमियर लीग के टॉप-5 गेंदबाज़



  • दुनिथ वेलागे: टूर्नामेंट में जाफना किंग्स के दुनिथ वेलागे अब तक सबसे ज़्यादा 3 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. दुनिथ श्रीलंका के लिए खेलते हैं. 

  • शाकिब अल हसन: बांग्लादेश के शाकिब अल हसन लंका प्रीमियर लीग में गॉल टाइटन्स की ओर से खेल रहे हैं. बांग्लादेशी ऑलराउंडर अब तक टूर्नामेंट के 3 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. 

  • इसुरु उदाना: श्रीलंका के इसुरु उदाना अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे हैं. इसुरु भी 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

  • मथीशा पथिराना: श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना टूर्नामेंट के सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. पथिराना अब तक 4 विकेट चटका चुके हैं. 

  • कसुन रजिथा: श्रीलंका के कसुन रजिथा ने अब टूर्नामेंट में 4 विकेट चटका लिए हैं. रजिथा लंका प्रीमियर लीग के पांचवें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए एशिया कप में खेलेंगे या नहीं