Rohit Sharma and Ritika Sajdeh Love Story: टीम इंडिया के टॉप ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब सफेद गेंद के साथ लाल गेंद यानी टेस्ट मैच में भी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. रोहित शर्मा जब फॉर्म में होते हैं तो विरोधी टीम के गेंदबाजों को समझ नहीं आता कि उन्हें रन बनाने से कैसे रोका जाए. कुछ वक्त पहले शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस (Breakfast With Champions) पर रोहित शर्मा पहुंचे थे, जहां उन्होंने गौरव कपूर (Gaurav Kapur) से खुलकर बात की.


गौरव कपूर द्वारा होस्ट किया गया ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है. रोहित ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह आईपैड, मोबाइल आदि के मामलों कितने भुलक्कड़ हैं. उन्होंने एक घटना का भी खुलासा किया जिसमें वह अपनी शादी की अंगूठी भी भूल गये गये थे. रोहित ने गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में रितिका से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की. शो में, उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी ने हमेशा उनका साथ दिया है और वह बुरे और अच्छे दोनों समय में उनके साथ खड़ी रही हैं. 


ऐसे हुई थी रोहित-रितिका की मुलाकात
गौरव कपूर ने इंटरव्यू के दौरान रोहित से पूछा कि आप कैसे मिले? उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि यह एक मजेदार कहानी है. मैं उस समय 20 साल का था और उस वक्त एक शूट था जो हम कर रहे थे. मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है, इसलिए मैं वेन्यू पर पहुंच गया. युवी और इरफान भी साथ थे. इससे पहले कि मैं उससे बात करता, युवी ने मुझसे कहा कि मैं उससे बात न करूं क्योंकि वह उसकी बहन है.


जब मेरा शॉट लिया जा रहा था, मुझे नहीं पता था कि क्या बोलना है. मेरे पास कहने के लिए कुछ डायलॉग थे, जिन्हें मैंने कहने की कोशिश की, और यह सब ठीक रहा. लेकिन तभी निर्देशक ने आकर कहा कि मेरा माइक ऑन नहीं है, इसलिए हमें सब कुछ फिर से रिकॉर्ड करना होगा. तो उन शॉट्स के बीच मैं नीचे गया और रितिका वहीं थी. तो उसने मुझसे पूछा कि क्या मुझे किसी मदद की ज़रूरत है. इस तरह यह सब शुरू हुआ. फिर हम करीबी दोस्त बन गए.


'हिटमैन' के नाम से फेमस रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के रूप में की थी. लेकिन आज वह एक शानदार ओपनिंग बल्लेबाज हैं और क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. रोहित शर्मा एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इतिहास में तीन दोहरे शतक बनाए हैं. हिटमैन ने अपने वन-डे करियर का पहला दोहरा शतक वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में बनाया था. रोहित भारतीय टीम की तरफ से अब तक 42 टेस्ट, 227 वनडे और 111 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं.


पांच आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले कप्तान
रोहित शर्मा 5 बार अपनी टीम को आईपीएल खिताब दिलाने वाले पहले कप्तान हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में पांच खिताब (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) जीते हैं.


ये भी पढ़ें:


जब वेस्टइंडीज दौरे के दौरान गिरफ्तार होते-होते बचे थे Hardik Pandya !


जानिए भारत को 2007 टी20 विश्व कप जिताने वाले खिलाड़ी अब क्या कर रहे हैं