Test Debut Record: टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 147 साल पुराना है और इस लंबे सफर में सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक (100 रन) जरूर लगाया है, लेकिन डेब्यू पर दोहरा शतक (200 या उससे ज्यादा रन) लगाने का कारनामा अब तक सिर्फ 7 बल्लेबाज ही हासिल कर पाए हैं. डेब्यू मैच में जहां खिलाड़ी पर जबर्दस्त दबाव होता है, वहीं इन खिलाड़ियों ने पहली ही पारी में क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. आइए जानते हैं डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले सभी 7 बल्लेबाजों के बारे में.

रेजिनाल्ड एर्स्किन फॉस्टर- इंग्लैंड

स्कोर- 287 रन

बनाम- ऑस्ट्रेलिया

मैच स्थान- सिडनी

साल- 1903

रेजिनाल्ड फॉस्टर ने 1903 के एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रनों की शानदार पारी खेली थी और डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में 577 रन बनाए थे और मैच 5 विकेट से जीत लिया था.

लॉरेंस जॉर्ज रो- वेस्टइंडीज

स्कोर- 214 रन

बनाम- न्यूजीलैंड

मैच स्थान- किंग्स्टन

साल- 1972

लगभग 69 साल बाद वेस्टइंडीज के लॉरेंस जॉर्ज रो ने 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग्स्टन में 214 रन की पारी खेली थी. उनकी इस शानदार पारी के बावजूद यह मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन डेब्यू पर इतना बड़ा स्कोर आज भी याद किया जाता है.

ब्रेंडन प्रियंथा कुरुप्पू- श्रीलंका

स्कोर- 201 रन नाबाद

बनाम- न्यूजीलैंड

मैच स्थान- कोलंबो

साल- 1987

श्रीलंका के पहले और एकमात्र बल्लेबाज जिन्होंने डेब्यू पर दोहरा शतक लगाया, वे हैं ब्रेंडन प्रियंथा कुरुप्पू. 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने नाबाद 201 रन बनाए थे. यह मैच ड्रॉ रहा लेकिन कुरुप्पू की पारी ऐतिहासिक बन गई थी.

मैथ्यू सिंक्लेयर- न्यूजीलैंड

स्कोर- 214 रन

बनाम- वेस्टइंडीज

मैच स्थान- वेलिंगटन

साल- 1999

1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर ने डेब्यू पर ही 214 रन ठोक डाले थे. इस धमाकेदार पारी से न्यूजीलैंड ने पारी और 105 रन से मैच जीत लिया था. सिंक्लेयर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.

जैक्स रूडॉल्फ- दक्षिण अफ्रीका

स्कोर- 222 रन नाबाद

बनाम- बांग्लादेश

मैच स्थान- चटगांव

साल- 2003

दक्षिण अफ्रीका के जैक्स रूडॉल्फ ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 222 रन की नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस पारी से अफ्रीका ने मैच को पारी और 60 रन से जीत लिया था.

काइल मेयर्स- वेस्टइंडीज

स्कोर- 210 रन नाबाद

बनाम- बांग्लादेश

मैच स्थान- चटगांव

साल- 2021

2021 में काइल मेयर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ चौथी पारी में नाबाद 210 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 3 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी. 

डेवोन कॉनवे- न्यूजीलैंड

स्कोर- 200 रन

बनाम- इंग्लैंड

मैच स्थान- लॉर्ड्स

साल- 2021

कॉनवे ने लॉर्ड्स के मैदान पर 200 रनों की यादगार पारी खेली थी. वह डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बने थे. भले ही न्यूजीलैंड 400 रन के पार नहीं पहुंच सका, लेकिन कॉनवे की पारी को इतिहास में दर्ज कर लिया गया है. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.