Legends League Schedule 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. दिग्गजों का यह टूर्नामेंट इस साल 11 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच भारत और कतर में खेला जाएगा. इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेलते हैं. 


लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान, एरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला और रॉस टेलर जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट के 110 खिलाड़ी खेलते दिखेंगे. 


लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ, रमन रहेजा ने कहा, "पिछले साल 4 टीमों से 6 टीमों तक विस्तार से लीग को और अधिक प्रतिस्पर्धी और मजेदार बनने में मदद मिली. इस बार 34 मैच होंगे और लीग इस सीज़न में अधिक खिलाड़ियों को जोड़ेगी."


अभी वेन्यू का नहीं हुआ है एलान


गौरतलब है कि लीजेंड्स लीग के तीसरे सीजन के शेड्यूल का एलान हो गया है, लेकिन अभी तक वेन्यू का एलान नहीं हुआ है. हालांकि, इस बार मैचों की संख्या बढ़ी है. इस लीग में इस बार कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिनका आयोजन भारत और कतर में होगा.


हरभजन सिंह की टीम ने जीता था पिछला सीजन 


बता दें कि लीजेंड्स लीग का पिछला सीजन हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स ने जीता था. पिछले सीजन इस लीग के मैच रांची, देहरादून, जम्मू और वाइजैग में खेले गए थे. लीग को पिछले सीजन रिकॉर्डतोड़ दर्शक मिले थे. 


लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, "इसे आगे बढ़ाएं, विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का हमेशा स्वागत है. पहले से और ज्यादा मैचों के साथ और भी अधिक दिग्गज लीग में शामिल होंगे और मैदान पर और अधिक मज़ा आने की उम्मीद है. मेरे जैसा प्रशंसक यही तो चाहेगा. हम इस श्रेणी में प्रशंसकों और क्रिकेट जगत के लिए लीग को सर्वश्रेष्ठ अनुभवों में से एक बनाने की उम्मीद करते हैं. लीग सीज़न दर सीज़न महत्वपूर्ण विकास और सकारात्मक बदलावों का अनुभव कर रही है. जैसा कि अब अगला सीजन भारत और कतर में होगा तो इसकी लोकप्रियता में और इज़ाफा होने की संभावना है."