India Maharajas beat Asia Lions: मस्कट में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2022 के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजास ने एशिया लॉयन्स को 6 विकेट से हरा दिया है. एशिया लॉयन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे. इंडिया महाराजास ने 176 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान मोहम्मद कैफ 42 रन और इरफान पठान 21 रन पर नाबाद रहे. इंडिया महाराजास की जीत के हीरो यूसुफ पठान रहे. उन्होंने 40 गेंदों में 80 रन बनाए. यूसुफ पठान ने महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 9 चौके लगाए. 


खराब रही थी इंडिया महाराजास की शुरुआत 


176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजास की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर स्टुअर्ट बिन्नी तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. एस बद्रीनाथ भी बिना खाता खोले आउट हो गए. विकेटकीपर नमन ओझा 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. एक समय इंडिया महाराजास का स्कोर 6.1 ओवर में 3 विकेट पर 34 रन था लेकिन इसके बाद मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान ने शानदार शतकीय साझेदारी की. एशिया लॉयन्स के लिए शोएब अख्तर और उमर गुल ने 1-1 विकेट लिया.










इससे पहले एशिया लॉयन्स के लिए ओपनर उपुल थरंगा ने 66 और कप्तान मिस्बाह उल हक ने 44 रनों की पारी खेली. इंडिया महाराजास के लिए तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने 3 और इरफान पठान ने 2 विकेट हासिल किए. 


इरफान पठान ने पहली दो गेंदों पर झटके विकेट


इरफान पठान ने अपने पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर ही विकेट लिए. इरफान ने मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद हफीज को पवेलियन भेजा. इरफान के डबल स्ट्राइक से एशिया लॉयन्स का स्कोर 4 विकेट पर 80 रन हो गया था.


लीजेंड्स लीग क्रिकेट ओमान में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो इंडिया महाराजा, एशियन लॉयन्स और द वर्ल्ड जायंट्स हैं. वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह की अनुपस्थिति में गुरुवार को मोहम्मद कैफ ने इंडिया महाराजास का नेतृत्व किया. सहवाग निजी कारणों से पहले मुकाबले में नहीं खेले. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक एशिया लॉयन्स का नेतृत्व कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-Ind vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को 'महामुकाबला', भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर


Axar Patel Engagement: Team India के क्रिकेटर अक्षर पटेल ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो