Shoaib Akthar Mohammad Kaif: लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2022 का पहला मैच गुरुवार को इंडिया महाराजास और एशिया लॉयन्स के बीच खेला गया. मस्कट में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया महाराजास ने एशिया लॉयन्स को 6 विकेट से हरा दिया. एशिया लॉयन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए थे. इंडिया महाराजास ने 176 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 


इंडिया महाराजास के कप्तान मोहम्मद कैफ ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली. मैच के दौरान कैफ और एशिया लॉयन्स के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक-दूसरे के साथ मजाक करते दिखे. शोएब अख्तर गेंद फेंकने के बाद मजाक में कैफ का सिर पकड़ते नजर आए. अख्तर ने ये हरकत तब की जब कैफ रन लेने के बाद नॉन स्ट्राइक एंड पर जा रहे थे. 






मैच के बाद ने शोएब अख्तर ने मजाक में कहा कि वह कैफ को मुक्का मारना चाहते थे. शोएब के ये कहने पर टीवी प्रेजेंटर हैरान हो गईं. शोएब अख्तर ने समझाया कि उन्होंने मैच से पहले कैफ से कहा था कि बल्लेबाजी करने के दौरान वह उनकी तरफ ना दौड़ें. अख्तर ने कहा कि कैफ ने मेरी बात नहीं सुनी, जिसके कारण मुझे गुस्सा आ गया. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट का पहला निजी तौर पर अच्छा रहा. कैफ ने जहां 37 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली तो अख्तर ने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. 


ये भी पढ़ें-Ind vs SA 2nd ODI: दूसरे वनडे में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी, कप्तान राहुल ने टीम सेलेक्शन को लेकर किया हैरान


Harbhajan Singh Corona Positive: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हरभजन सिंह, खुद को किया आइसोलेट, लोगों से की ये अपील