Gujarat Giants vs India Capitals: इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच शुक्रवार रात को हुए स्पेशल मैच के बाद आज (17 सितंबर) से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का आगाज होने जा रहा है. पहले दिन गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टक्कर इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) से होगी. गुजरात की टीम की कप्तानी वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) करते नजर आएंगे. वहीं, इंडिया कैपिटल्स की कमान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हाथ में होगी. दोनों टीमों में दुनियाभर के एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.


कब और कहां देखें मुकाबला?
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शाम 7 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस होगा और 7.30 बजे मुकाबला शुरू हो जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.


कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?


गुजरात जायंट्स: वीरेन्द्र सहवाग (कप्तान), डेनियल विटोरी, ग्रीम स्वान, तिलकरत्ने दिलशान, क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, मनविंदर बिस्ला, एल्टन चिगंबुरा, जोगिंदर शर्मा, यशपाल सिंह, रयाद एमरित, केविन ओब्रायन, रिचर्ड लेवी, अशोक डिंडा, थिसारा परेरा, अजंता मेंडिस, केपी अपन्ना, मिचेल मैक्लाघन.


इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जैक्स कालिस, रजत भाटिया, दिशांत याग्निक, सुहेल शर्मा, मिचेल जॉनसन, जॉन मूनी, हेमिल्टन मसाकात्जा, फरवीज़ महारूफ, रवि बोपारा, रॉस टेलर, लिया प्लंकेट, दिनेश रामदीन, पंकज सिंह, सोलोमन मीर, एश्ले नर्स, असगर अफगान, प्रवीण तांबे.


17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगी लीग
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, भिलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स शामिल हैं. चारों टीमें ग्रुप स्टेज में 6-6 मैच खेलेंगी. यानी हर दो टीमों के बीच दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे. लीग का फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें...


Roger Federer Retirement: सबसे ज्यादा विंबलडन टाइटल से लेकर सबसे लंबे वक्त तक नंबर-1 रैंकिंग, ये हैं रोजर फेडरर के 10 बड़े रिकॉर्ड


Roger Federer Earnings: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-7 एक्टिव प्लेयर्स में शामिल हैं फेडरर, 8700 करोड़ से ज्यादा है कुल आमदनी