IPL, WPL And PSL Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) शुरू हुई थी. इसके बाद से ही समय-समय पर दोनों देशों की लीग की तुलना होती रहती है. पाकिस्तानी हमेशा पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बताने की होड़ में लगे रहते हैं. खैर, सोमवार (18 मार्च) को देर रात पीएसएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इसके बाद से ही लीग की प्राइज मनी चर्चा का विषय बनी हुई है. 


बता दें कि पीएसएल 2024 का फाइनल मुकाबला शादाब खान की टीम इस्लामाबाद युनाइटेड और रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया. खिताबी मैच में इस्लामाबाद ने मुल्तान को अंतिम गेंद पर तीन विकेट से शिकस्त दी. इस्लामाबाद ने मैच की आखिरी गेंद पर 160 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. 


WPL से भी कम है PSL की प्राइज मनी 


समय-समय पर आईपीएल से पीएसएल की तुलना करने वालों को जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी महिला आईपीएल यानी महिला प्रीमियर लीग से भी कम है. शादाब खान की टीम को पीएसएल 2024 का खिताब जीतने पर आरसीबी की महिला टीम से भी कम भारतीय रुपये मिले. 


दरअसल, पीएसएल 2024 का खिताब जीतने पर इस्लामाबाद यूनाइटेड को करीब 4.13 करोड़ रुपये मिले. वहीं आरसीबी की महिला टीम को WPL चैंपियन बनने पर 6 करोड़ रुपये मिले थे. पिछले साल यानी आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को इनाम के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले थे. यानी आईपीएल की प्राइज मनी पीएसएल की प्राइज मनी से करीब पांच गुना अधिक है.


पीएसएल 2024 में उपविजेता मुल्तान सुल्तान को करीब 1.65 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि आईपीएल 2023 में उपविजेता रहने वाली गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए थे. महिला प्रीमियर लीग की बात करें दो उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स को करीब तीन करोड़ रुपये मिले थे. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने खेला बड़ा दांव, पेशावर के इस गेंदबाज को टीम में किया शामिल