Kuldeep Yadav: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ढ़ाका में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी पारी महज 227 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए उमेश यादव और रवि अश्विन ने 4-4 विकेट झटके. इसके अलावा जयदेव उनादकट को 2 कामयाबी मिली. वहीं, पहले टेस्ट मैच के हीरो कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली.


'लोग भूल जाएंगे कि क्या हुआ...'


अब ढ़ाका टेस्ट में कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिलने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मण शिवारमाकृष्षण ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम ढ़ाका टेस्ट में बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो लोग भूल जाएंगे कि क्या हुआ... फिर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलवेन में शामिल नहीं करने के विवाद से लोग आगे निकल जाएंगे. पूर्व भारतीय स्पिनर ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय टीम मेजबान बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर लेगी, फिर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलवेन में शामिल नहीं करने का मसला ठंडा पड़ जाएगा.


कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को मिला मौका


गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ ढ़ाका टेस्ट मैच में कुलदीप यादव की जगह टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पर भरोसा जताया. जबकि इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था. चटगांव टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, लेकिन सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली. हालांकि, इस मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पारी को महज 227 रनों पर समेट दिया. वहीं, भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 7.2 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 19 रन बना चुकी है. इस वक्त शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2023: ऑक्शन में अबतक इन पांच विदेशी खिलाड़ियों पर लग चुकी है 12 करोड़ से अधिक की बोली, देखें लिस्ट


IND vs BAN Score 2nd Test LIVE: भारतीय पारी का आगाज, राहुल-शुभमन क्रीज पर