विराट ने बताई हार की वजह, गेंदबाजी नहीं बल्कि इन्हें ठहराया जिम्मेदार
ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में 5-0 से हार का सामना करने के बाद पहले वनडे में जीत दर्ज करके न्यूजीलैंड ने राहत की सांस ली है. ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी पलों में तीन मैच गंवाए. पहले वनडे में भी 21 रन पर तीन विकेट गंवाने पर न्यूजीलैंड के हाथ से मैच निकलता दिखा रहा था, लेकिन टेलर के अनुभव ने टीम को जीत दिला दी.IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा- अच्छी पार्टनरशिप की वजह से मिली जीत
ABP News Bureau | 06 Feb 2020 03:40 PM (IST)
विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम की कमान लाथन ने संभाल रखी है. दूसरे वनडे में भी लाथम ही टीम के कप्तान होंगे.
IND Vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने पहले वनडे में टीम की बेहतरीन जीत पर खुशी जाहिर की है. भारत ने बुधवार को पहले वनडे में न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों की चुनौती रखी. इस लक्ष्य को कीवी टीम ने रॉस टेलर के नाबाद 109 रन और उनकी लाथम तथा निकोलस के साथ हुई साझेदारियों के दम पर हासिल कर लिया. मैच के बाद लाथम ने कहा कि टीम की कोशिश साझेदारियां करने की थी जिसे करने में वो सफल रही. लाथम ने कहा, "हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हमारे लिए जरूरी था कि हम साझेदारियां करें और हमने इस काम को बखूभी अंजाम दिया. जीत में योगदान देना हमेशा अच्छा लगता है. टेलर जिस तरह से खेले वो शानदार था. वह हमारे लिए बार-बार ऐसा करते आ रहे हैं." टेलर ने पहले हेनरी निकोलस के साथ 62 रनों की साझेदारी की. वहीं लाथम के साथ उन्होंने 138 रन जोड़े जो टीम को जीत के करीब ले गए. लाथम ने 48 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए. निकोलस ने 82 गेंदों पर 78 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके शामिल रहे. टेलर ने अपनी नाबाद पारी में 84 गेंदों का सामना करते हुए 10 पर चौके और चार पर छक्के लगाए.