अय्यर के शतक से खुश हुए BCCI अध्यक्ष गांगुली, कहा- बहुत ही बढ़िया
ABP News Bureau | 06 Feb 2020 02:21 PM (IST)
अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में 103 रन की पारी खेली. यह अय्यर का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक था.
IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर के शतक की बदौलत 347 रन का चुनौती लक्ष्य रखा था. हालांकि अय्यर का पहला शतक जीम इंडिया को जीत नहीं दिला सका. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 103 रनों की पारी से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली खुश हैं. गांगुली ने यहां कहा, "यह उनका पहला शतक है. बहुत बढ़िया." अय्यर ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 102 और फिर चौथे विकेट के लिए लोकेश राहुल के साथ 136 रनों की साझेदारी की. अय्यर के बेहतरीन शतक और उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया की लंबे समय से चल रही नंबर चार की समस्या भी अब पूरी तरह से हल होती हुई दिखाई दे रही है. अय्यर 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से ही इंडिया की लिमिटिड ओवर साइड का हिस्सा बने हुए हैं. अय्यर ने अब तक 16 वनडे खेले हैं और उन्हें 6 अर्धशतक और एक शतक की बदौलत करीब 49 के औसत से 634 रन बनाए हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में भी अय्यर काफी अच्छे फॉर्म में थे. वहीं पहले वनडे की बात करें तो टीम इंडिया के लिए तीन मैचों की सीरीज का आगाज अच्छा नहीं रहा. 347 रन का बड़ा लक्ष्य देने के बावजूद भारतीय गेंदबाज इस स्कोर को बचा पाने में कामयाब नहीं रहे. न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर की नाबाद 109 रन की पारी की बदौलत इंडिया को चार विकेट से मात दी. इससे पहले इंडिया ने पांच मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमाया था.