सौजन्य: AFP


नई दिल्ली: क्रिकेट के फैंस को याद होगा साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुआ वो आतंकी हमला जिसने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया. उस हमले में श्रीलंकाई टीम के 6 खिलाड़ी घायल हुए थे. इसके अलावा 6 सुरक्षाकर्मियों और 2 अन्य लोगों की मौत हो गई थी जिसमें युवा गेंदबाज़ सुरंगा लकमल भी शामिल थे. 



इस टूर पर लकमल टीम के साथ थे पर उन्हें डेब्यू मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. 



इसके बाद उन्होंने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और तब से अब तक वो कुल 9 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. 



अब भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए श्रीलंका टीम में पेस बॉलर सुरंगा लकमल की वापसी हुई है. तीन महीने टीम से बाहर रहा ये 30 वर्षीय बॉलर आज भारतीय टीम के खिलाफ एकमात्र टी20 में उतर सकता है. 



आखिरी बार लकमल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में मैदान पर उतरे थे. 



लकमल ने श्रीलंका के लिए 37 टेस्ट मुकाबलों में 82 विकेट चटकाए. जबकि 64 वनडे में उनके नाम 87 विकेट हैं. 



इसके अलावा लकमल ने भारत के खिलाफ 8 वनडे मैचों में भी 5 विकेट चटकाए हैं.