Wanindu Hasaranga In LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में वानिंदु हसरंगा की बी-लव कैंडी ने दाम्बुला और को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. पूरे टूर्नामेंट में बी-लव कैंडी की कप्तानी करने वाले वानिंदु हसरंगा दुर्भाग्य से चोटिल हो जाने के चलते फाइनल मैच में नहीं खेल पाए और उनकी जगह एंजेलो मैथ्यूज ने फाइनल में टीम की कमान संभाली. हसरंगा टूर्नामेंट में चारो तरफ छाए रहे. उन्होंने टूर्नामेंट के कई बड़े खिताब अपने नाम किए. 


हरसंगा ने टूर्नामेंट में जीते ये अवॉर्ड्स 


सबसे पहले बतौर कप्तान हसंरगा ने अपनी टीम बी-लव कैंडी को खिताब जितवाने में मदद की. उन्होंने फाइनल मैच के अलावा पूरे सीज़न में बी-लव कैंडी कमान संभाली और टीम को फाइनल की दहलीज़ तक पहुंचाया. इंजरी के चलते उन्होंने फाइनल मैच मिस किया. 


हसरंगा को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के चलते ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाज़ा गया. हसरंगा पूरे टूर्नामेंट में बैटिंग, बॉलिंग और कप्तानी तीनों ही डिपार्मेंट में शानदार लय में दिखाई दिए. 


बी-लव कैंडी के कप्तान वानिंदु हसरंगा अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बतौर ऑलराउंडर उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन रन बनाए. हरसंगा ने 10 मैचों की 9 पारियों में 34.88 की औसत एवं 189.90 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े. 


हसरंगा ने टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज़्याद 14 छक्के लगाए, जिसके लिए उन्हें ‘मोस्ट सिक्स टूर्नामेंट अवार्ड’ दिया गया. इसके अलावा वे सबसे ज़्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. हसरंगा ने टूर्नामेंट में 29 चौके लगाए. 


इसके अलावा गेंदबाजी में हसरंगा ने टूर्नामेंट के 10 मैचों में 10.74 के शानदार औसत से 19 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.51 की रही. लिस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में नुवान प्रदीप 14 विकेट ही अपने नाम कर सके. टूर्नामेंट में हरसंगा का बॉलिंग एवरेज सबसे अच्छा रहा. 


 


ये भी पढ़ें...


Lanka Premier League 2023: फाइनल में बी-लव कैंडी ने मारी बाज़ी, दाम्बुला औरा को दी 5 विकेट से करारी शिकस्त