Wanindu Hasaranga In Lanka Premier League: इन दिनों लंका प्रीमियर लीग का चौथा सीज़न खेला जा रहा है. लीग में सभी मैच खेले जा चुके हैं और सिर्फ फाइनल बाकी है. फाइनल मुकाबला 20 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट में वानिंदु हसरंगा बी-लव कैंडी की कमान संभाल रहे हैं. हसरंगा ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है. हरसंरगा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं. 


हसरंगा ने अब तक टूर्नामेंट में बैटिंग, बॉलिंग और कप्तानी तीनों ही डिपार्टमें में शानदार प्रदर्शन किया है. अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले हसरंगा लंका प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. बैटिंग करते हुए हसरंगा ने अब तक 10 मैचों की 9 पारियों में 34.88 की औसत एवं 189.80 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 279 रन बना लिए हैं.


इस दौरान हसरंगा ने तीन अर्धशतक लगाए हैं और उनके बल्ले से 29 चौके एवं 14 छक्के निकले हैं. टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने की लिस्ट में बाबर आज़म दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 32.62 की औसत एवं 132.49 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बना लिए हैं. बाबर के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. 


वहीं गेंदबाज़ी में भी बी-लव कैंडी के कप्तान वानिंदु हसरंगा अव्वल नंबर पर हैं. हसरंगा ने टूर्नामेंट के 10 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 10.74 की शानदार औसत से 19 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5.51 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. 


टूर्नामेंट में ऐसा रहा बी-लव कैंडी का सफर


टूर्नामेंट में वानिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली बी-लव कैंडी ने 8 लीग मैचों में से 4 जीते. टीम की शुरुआत हार के साथ हुई थी. बी-लव कैंडी ने पहला मैच कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ 27 रनों से गंवाया था और दूसरे में टीम को गॉल टाइटन्स से 83 रनों की बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद टीम ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की और आखिरी के दोनों लीग मैच गंवा दिए. फिर टीम ने एलिमिनेटर और क्वालिफायर में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. 


 


ये भी पढ़ें...


ODI WC 2023: वर्ल्ड कप को लेकर सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, इन 5 टीमों को बताया खिताब का प्रबल दावेदार