Lalit Modi on IPL: साल 2023 से 2027 तक के IPL मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) के 48 हजार करोड़ से ज्यादा में बिकने पर पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि IPL के भविष्य के बारे में जो बातें वे 2008 से कहते आ रहे हैं, वह लगातार सच हुई हैं और आगे भी होंगी. ललित मोदी ने कहा कि अगली बार मीडिया राइड्स फिर से दोगुनी कीमत पर बिकेंगे और यह लीग दुनिया की नंबर-1 स्पोर्ट्स लीग भी बनेगी. 


एनडीटीवी से बातचीत करते हुए ललित मोदी ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि हर 3 से 4 साल में इसके मीडिया राइट्स दोगुने होंगे. अगर आप 2008 से मेरे इंटरव्यू देखेंगे तो पाएंगे कि मैंने मीडिया राइट्स के मामले में IPL वैल्यू के डबल होने की बात कई बार कही है. मीडिया राइट्स की कीमतों में पिछली बार 98% का उछाल आया था और इस बार भी 98% की बढ़ोतरी हुई है. यह आगे भी इसी तरह दोगुना होता रहेगा.'


मोदी कहते हैं, 'यह निश्चित तौर पर बाकी लीग को पीछे छोड़ देगा. मैंने हमेशा कहा है कि IPL आज नहीं तो कल IPL दुनिया की नंबर-1 स्पोर्ट्स लीग बनेगी. यह सब OTT प्लेटफॉर्म्स में इनोवेशन पर निर्भर करेगा.' मोदी इस दौरान IPL के डिजिटल राइट्स की वैल्यू टेलीविजन राइट्स से ज्यादा होने की भी बात कहते हैं. मोदी कहते हैं, 'अगर हम डिजिटल के क्षेत्र में सही काम करते रहे तो आप देखेंगे कि डिजिटल व्यूअरशिप और रिवेन्यू के मामले में टेलीविजन को पीछे छोड़ देगा. मुझे लगता है कि अगले 3 से 4 साल में ही डिजिटल राइट्स टेलीविजन राइट्स के तीन से चार गुना महंगे हो जाएंगे. हमें बस इस क्षेत्र में सही काम करने की जरूरत है.'


ललित मोदी IPL के संबंध में की गई अपनी एक और भविष्यवाणी का भी जिक्र करते हैं. वह कहते हैं, 'मैं हमेशा कहता था कि IPL पर मंदी का कोई असर नहीं पड़ेगा. लोग मुझ पर हंसते थे. अब यह बात सही भी साबित हो रही है. भारत में फिलहाल मंदी का दौर है लेकिन इसके बावजूद इसे देखने वालों की तादाद संभवतः दुनिया में सबसे ज्यादा है.'


IPL के पहले चेयरमैन थे ललित मोदी
ललित मोदी IPL के पहले चेयरमैन और कमिश्नर थे. साल 2008 से 2010 तक इन्हीं के नेतृत्व में IPL आगे बढ़ा. IPL को इन्हीं के दिमाग की उपज कहा जाता है. वह साल 2005 से 2010 तक BCCI के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. टैक्स चोरी, मनी लॉन्डरिंग के आरोपों के बाद ही उन्होंने साल 2010 में भारत छोड़ दिया था.


यह भी पढ़ें..


ODI Highest Score List: इंग्लैंड के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट के तीन सर्वोच्च स्कोर, जानिये कब और कैसे बने ये रिकॉर्ड रन


ENG vs NED: सर्वोच्च स्कोर से लेकर सबसे ज्यादा छक्के तक, इंग्लैंड-नीदरलैड्स वनडे में ये 10 बड़े रिकार्ड्स हुए धराशायी