पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले ही दोनों मुकाबले गंवाकर मुश्किल में फंसी श्रीलंकाई टीम के लिए एक और बुरी खबर आ गई है. श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ कुसल परेरा दूसरे वनडे में चोट की वजह से टीम से बाहर हुए और उसके बाद तीसरे वनडे में वापस आया स्टार भी फ्लॉप हो गया.


उनके स्थान पर कुसल मेंडिस को टीम में बुलाया गया है. चोट के कारण परेरा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, परेरा को दूसरे मैच में चोट लगी थी. शुरू में लगा था कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन स्कैन के बाद पता चला कि चोट गहरी है जिसे ठीक होने में समय लगेगा.


ऐसी उम्मीद की जा रही है कि परेरा 27 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में शिरकत कर सकते हैं.


मेंडिस श्रीलंका की वनडे टीम के नियमित सदस्य हुआ करते थे, लेकिन फॉर्म में गिरावट के कारण उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा था. वह बीती 21 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं न ही कोई प्रभावी पारी खेल पाए हैं. पिछले महीने हुए एशिया कप में भी वह संघर्ष करते दिखे. इसी कारण उन्हें इंग्लैंड सीरीज से बाहर कर दिया गया था.


कुसल मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 52 वनडे मैचों में 26 के औसत से 1325 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.


हालांकि वापसी के बाद भी कुसन कुछ कमाल नहीं दिखा सके और तीसरे वनडे में आदिल रशीद की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.