Kuldeep Yadav's knee operation was successful: भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की आज घुटने की सर्जरी हुई. उन्हें यूएई में मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान घुटने में चोट लगी थी. कुलदीप ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने घुटने के सफल ऑपरेशन की जानकारी दी. 


कुलदीप ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, "ऑपरेशन सफल रहा और उबरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद. अब ध्यान रिहैबिलिटेशन अच्छी तरह से पूरा करने पर है और फिर मैदान पर वापसी करते हुए जल्द से जल्द वह करना है जो करना मुझे पसंद है."






अभ्यास के दौरान लगी थी चोट


आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले कुलदीप भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया था, "हां, हमें सूचना मिली है कि यूएई में अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप को घुटने में गंभीर चोट लगी है. संभवत: फील्डिंग के दौरान उसका घुटना मुड़ गया और उस समय चोट गंभीर थी." उन्होंने आगे कहा, "कोई संभावना नहीं थी कि वह आईपीएल में आगे हिस्सा ले पाएगा और इसलिए उसे भारत वापस भेज दिया गया."


ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर


यूपी के कानपुर के कुलदीप ने भारत के लिए सात टेस्ट, 65 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 174 विकेट चटकाए हैं. वह भारत के लिए पिछली बार श्रीलंका दौरे पर खेले थे. वह एक समय लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में टीम इंडिया के रेगुलर सदस्य थे, लेकिन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन न करने की वजह से वह अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.