पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल-हक खराब स्वास्थ्य की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि इंजमाम उल हक को दिल का दौरा पड़ा है. लेकिन इंजमाम उल हक ने इन खबरों का खंडन किया है. इंजमाम का कहना है कि वह पेट में दर्द की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे.


इंजमाम उल हक की धमनी ब्लॉक होने के कारण एंजियोप्लास्टी की गई. इंजमाम ने अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह पेट में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल गए थे और रूटीन चेकअप के दौरान धमनी में ब्लॉक का पता चला.


इंजमाम ने फैंस का शुक्रिया अदा किया. इंजमाम ने कहा, "मैं पाकिस्तान और दुनिया में सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी सेहत के लिए प्रार्थना की. मैं पाकिस्तान के लोगों, यहां के क्रिकेटर और दुनिया भर में सभी को धन्यवाद देता हूं."


पेट में हुआ था दर्द


इंजमाम ने आगे कहा, "मैंने रिपोर्ट देखी जिसमें कहा जा रहा है कि मुझे दिल का दौरा पड़ा था. यह गलत है. मैं रूटीन चेकअप के लिए अपने डॉक्टर के पास गया जिन्होंने कहा कि उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी होगी. एंजियोप्लास्टी के दौरान डॉक्टरों ने देखा कि मेरी एक धमनी ब्लॉक है जिसके बाद उन्होंने स्टेंट डाला. यह आसान और सफल रही और मैं अस्पताल में 12 घंटे रहने के बाद घर लौटा. मैं अब ठीक हूं."


इंजमाम ने कहा, "मैं डॉक्टर के पास इसलिए गया क्योंकि मुझे कुछ असहज लगा. यह दिल के करीब भी नहीं था. अगर मैं दिखाने में देरी करता तो डॉक्टरों ने कहा कि इससे मेरा हृदय प्रभावित हो सकता था."


इंजमाम उल हक पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं. 


RCB Vs RR Playing 11: राजस्थान के लिए बेहद अहम है आज का मुकाबला, आरसीबी में बदलाव की संभावना कम