IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और ये फैसला शुरुआत में अच्छा भी साबित हुआ, लेकिन जैसे ही जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिरा वैसे ही पूरी टीम ढह गई. शुरुआत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने कई बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चकमा दिया, लेकिन स्पिन गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की एक ना चली.


कुलदीप-अश्विन ने पलट दी इंग्लैंड की पारी


इंग्लैंड के लगातार अंतराल पर विकेट गिर रहे थे, लेकिन छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना चुकी थी. ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे मेहमान टीम आसानी से 350 या 400 का स्कोर भी छू सकती है. पहले 44वें ओवर में कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया, जो अपने 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. मात्र कुछ ही गेंदों में टीम का स्कोर 3 विकेट पर 175 रन से 6 विकेट पर 175 रन हो गया था. इस बीच बेन स्टोक्स को आउट कर कुलदीप ने अपना 5 विकेट हॉल भी पूरा किया.


दूसरी ओर 50वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रवि अश्विन ने 2 और विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए क्रीज़ पर टिक पाना मुश्किल कर दिया था. मात्र 9 रन के अंदर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. कुछ ही देर बाद अश्विन ने बाकी 2 पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट कर दिया. एक तरफ कुलदीप ने 5 और अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए हैं. यह भी खुशी की बात है कि कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 12वें मैच में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. कुलदीप अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4 मैच खेलते हुए 17 विकेट चटका चुके हैं.


यह भी पढ़ें: IND vs ENG: धर्मशाला में रोहित शर्मा ने बना डाले बड़े रिकॉर्ड्स, कोई एशियन बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा