नई दिल्ली: कृणाल पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से बड़ौदा ने विजय हजारे ट्राफी वनडे टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर कर्नाटक पर सात विकेट की आसान जीत के साथ अंतिम चार में जगह बनाई जहां उसका सामना तमिलनाडु से होगा.

 

कर्नाटक के 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने सलामी बल्लेबाज केदार जाधव(78) और पंड्या(70) के अर्धशतकों के अलावा दोनों के बीच दूसरे विकेट की 92 रन की साझेदारी की बदौलत 45.5 ओवर में ही तीन विकेट पर 234 रन बनाकर जीत दर्ज की. दीपक हुड्डा ने भी नाबाद 34 रन बनाए.

 

देवधर ने 98 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे. पंड्या ने 79 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा.

 

इससे पहले कर्नाटक की टीम पवन देशपांडे(54) के अर्धशतक के अलावा रवि कुमार समर्थ(44) और मयंक अग्रवाल(40) की उम्दा पारियों के बावजूद 48.5 ओवर में 233 रन पर ढेर हो गई.

 

बड़ौदा की ओर से पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने छह ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इरफान पठान, अतीत सेठ, लुकमान मेरीवाला और स्वप्निल सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया.

 

बड़ौदा की टीम सेमीफाइनल में तमिलनाडु से भिड़ेगी जिसने दूसरे क्वार्टर फाइनल में आज यहां पालम मैदान पर गुजरात को पांच विकेट से हराया.

 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम विजय शंकर(48 रन पर तीन विकेट), राहिल शाह(34 रन पर दो विकेट) और आर साई किशोर(35 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 49.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई. गुजरात की ओर से रूजुल भट ने सर्वाधिक नाबाद 83 रन बनाए. उन्होंने 98 गेंद का सामना करते पांच चौके और दो छक्के मारे. सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने भी 39 रन की पारी खेली लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.

 

इसके जवाब में तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज वी गंगा श्रीधर राजू की 85 रन की पारी की बदौलत 46 गेंद शेष रहते ही पांच विकेट पर 217 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. श्रीधर राजू ने 95 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके जड़े.

 

बाबा अपराजित ने 34 रन बनाए जबकि एम मोहम्मद ने 33 गेंद में तीन चौकांे और दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए.

 

बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच सेमीफाइनल 16 मार्च को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा.