ग्रेटर नोएडा: बल्लेबाजों के तूफानी खेल की बदौलत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 28 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने आयरलैंड का सूपड़ा साफ करते हुए तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया.
इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने दो बार 3 मैचों की सीरीज़ को क्लीनस्वीप किया हो. जबकि अन्य सभी 7 टीमों ने ऐसा सिर्फ एक बार किया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 234 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इसे आयरलैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 205 रनों पर आउट हो गई.
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी (82) और मोहम्मद शाहजाद (72) ने सबसे अधिक रन बनाए.
आयरलैंड के लिए इस पारी में केविन ओब्राएन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जेकब मुल्डर और एंडी मैकब्रिने को एक सफलता मिली. इस मुकाबले में आयरलैंड के बैरी मैकरथी सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 69 रन खर्च कर दिए. अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में ये रिकॉर्ड सबसे अधिर रन देने वाला रिकॉर्ड है. इससे पहले काइल एबॉट ने 4 ओवर में 68 रन दिए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड के बल्लेबाजों ने भी अफगानिस्तान के गेंदबाजों की अच्छी धुलाई की, लेकिन इसके बावजूद वे जीत नहीं हासिल कर पाए.
आयरलैंड के लिए गैरी विल्सन (59), पॉल स्टर्लिग (49) और स्टुअर्ट थॉम्पसन (43) ने सबसे अधिक रन बनाए.
अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं करीम जनत और आमिर हम्जा को दो-दो तथा शापूर जादरान, नबी को एक-एक सफलता मिली.
इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले मोहम्मद नबी को 30 लाख रूपये में आईपीएल 10 के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा है.