KKR Auction Strategy: आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में कोलकाता फ्रेंचाइजी बहुत ज्यादा व्यस्त रहने वाली है. इस फ्रेंचाइजी पर ऑक्शन में सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदने का दबाव होगा. बाकी टीमों को जहां 6 से 8 खिलाड़ियों पर ही दांव लगाने हैं, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को पूरे 12 खिलाड़ी चुनने हैं. इन खाली स्लाट्स को भरने के लिए उसके पास ऑक्शन पर्स में 32.7 करोड़ रुपए है. 


कोलकाता फ्रेंचाइजी ने इस बार अपनी स्क्वाड के कुल 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. इनमें सबसे ज्यादा तादाद तेज गेंदबाजों की थी. ऐसे में इस बार के ऑक्शन में केकेआर को फास्ट बॉलर्स पर ज्यादा टारगेट करना होगा.


केकेआर ने लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउथी और उमेश यादव जैसे स्टार तेज गेंदबाजों को अपनी स्क्वाड से बाहर किया था. अब उसके पास आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा के अलावा अन्य कोई अच्छा तेज गेंदबाज नहीं है. ऐसे में 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में उसे कम से कम चार से पांच विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को अपनी स्क्वाड में शामिल करने का दबाव होगा. 


केकेआर यहां मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, गुस एटकिन्सन, जेराल्ड कोएत्जी, डेविड विली और क्रिस वोक्स जैसे विदेशी तेज गेंदबाजों पर फोकस कर सकती है. उसे दो-तीन भारतीय तेज गेंदबाजों को भी अपनी स्क्वाड में शामिल करना होगा. इनमें हर्षल पटेल जैसे गेंदबाज शामिल हो सकते हैं.


बैटिंग डिपार्टमेंट में केकेआर कुछ हद तक संतुलित नजर आती है. हालांकि यहां एक-दो विशेषज्ञ बल्लेबाजों की कमी भी नजर आती है. ऐसे में कोलकाता फ्रेंचाइजी को ऑक्शन में कुछ अच्छे बल्लेबाजों पर भी फोकस करना होगा. यहां विदेशी बल्लेबाजों में केकेआर एक या दो बड़े नामों को टारगेट कर सकती है.


रिटेन लिस्ट: नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जेसन रॉय.


रिलीज लिस्ट: शाकिब अल हसन, लिटन दास, आर्या देसाई, नारायण जगदीशन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउथी, जॉनसन चार्ल्स, डेविड विज़.


यह भी पढ़ें...


IPL 2024 Auction: गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट खोजने की कितनी दरकार? जानें ऑक्शन में किन पर होगा फोकस