विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में कर्नाटक ने झारखंड को 123 रनों से मात दे दी. पहले दो दिन बारिश के कारण मैच धुलने के बाद घरेलू टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. इस दौरान 50 ओवर में टीम न 285 रन बनाए. पवन देशपांडे ने 70, कप्तान मनीश पांडे ने 52 और देवदत्त ने 58 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ झारखंड की पूरी टीम 37.5 ओवर में 162 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान के गौतम ने 43 रन देकर 5 विकेट झटके.


ओपनर केएल राहुल जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के टी20 टीम का हिस्सा थे उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. इस दौरान इस मैच में उन्होंने 51 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. वो एक बार फिर फेल रहे. पांडे और देशपांडे में 76 रनों की साझेदारी हुई.

दाएं हाथ के पेसर राहुल शुक्ला ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं आनंद सिंह ने 4 विकेट लेकर 52 रन दिए. इस दौरान गेंदबाजों की ये कोशिश रही कि कर्नाटक की टीम 300 से ज्यादा का स्कोर न बनाए.

286 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए झारखंड को उतनी बेहतरीन शुरूआत नहीं मिली और टीम के कप्तान इशान किशन के साथ अभिमन्यू भी पवेलियन लौट गए. झारखंड की टीम ने 97 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. सौरभ तिवारी ने झारखंड की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन बनाए.