India-England Playing 11 Comparison: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है. यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना है. भारत और इंग्लैंड, दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक बढ़िया खिलाड़ी मौजूद हैं. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. यहां जानिए भारत और इंग्लैंड में से किस टीम की प्लेइंग 11 ज्यादा मजबूत है.

बल्लेबाजी: भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. वहीं इंग्लैंड टीम के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. जायसवाल पहली बार इंग्लैंड में खेलते हुए दिखेंगे. उन पर काफी दबाव रहेगा. वहीं राहुल के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है, वो इसका फायदा उठा सकते हैं. इंग्लैंड के ओपनर डकेट और क्रॉली अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे. उन्हें यहां के कंडिशन के बारे में ज्यादा पता होगा. इसलिए ओपनिंग में इंग्लैंड की टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है.

भारत के लिए इसके बाद नंबर तीन पर साई सुदर्शन, चार पर कप्तान शुभमन गिल और पांच नंबर पर ऋषभ पंत खेलते हुए दिखेंगे. वहीं इंग्लैंड के लिए तीन पर ओली पोप, चार पर जो रूट, और पांच नंबर पर हैरी ब्रूक बल्लेबाजी करेंगे. यहां पर भी बल्लेबाजी में टीम इंडिया थोड़ी कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है.

इसके बाद 6 नंबर पर भारत के लिए करुण नायर, सात नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और 8 नंबर पर शार्दुल ठाकुर दिखेंगे. इंग्लैंड के लिए वहीं 6 पर कप्तान बेन स्टोक्स, सात पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ और 8 पर क्रिस वोक्स होंगे. 6 से 8 नंबर पर टीम इंडिया मजबूत दिख रही है. यहां पर उनके पास अनुभवी जडेजा हैं. नायर ने हाल ही में इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाया है. वहीं शार्दुल इंग्लैंड में पहले अच्छा कर चुके हैं.

गेंदबाजी: गेंदबाजी में भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाज के रूप में मौजूद हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में इंग्लैंड के पास ब्राइडन कार्स, क्रिस वोक्स और जोश टंग मौजूद हैं. बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम की गेंदबाजी इंग्लैंड से काफी ज्यादा मजबूत दिख रही है. स्पिनर में इंग्लैंड के पास शोएब बशीर हैं. वहीं टीम इंडिया के पास अनुभवी जडेजा हैं.

इंग्लैंड और भारत की प्लेइंग 11

 इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रैडेन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें-

 IND vs ENG: 'ये खिलाड़ी बनेगा अगला राहुल द्रविड़...', मोहम्मद कैफ ने जानिए किसको लेकर की ये भविष्यवाणी