KL Rahul & Keshav Maharaj: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को पार्ल में खेले गए वनडे मुकाबले में केएल राहुल और केशव महाराज के बीच स्टेडियम में गूंज रहे 'राम सिया राम' गीत को लेकर एक छोटी सी बातचीत हुई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


दरअसल, केशव महाराज इस सीरीज में जब-जब बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने के लिए आए, तब-तब स्टेडियम में 'राम सिया राम' गीत बजाया गया. जब पार्ल वनडे में भी ऐसा ही हुआ तो भारतीय कप्तान केएल राहुल ने केशव महाराज से इस बारे सवाल ही पूछ लिया.


केएल राहुल ने महाराज से पूछा, 'केशव भाई, जब भी आप आते हो तो वह ये वाला गाना बजा देते हैं?' इस पर केशव महाराज ने हंसते हुए 'हां' में जवाब दिया. केएल और केशव की इस बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.






गौरतलब है कि केशव महाराज भारतीय मूल के ही हैं और वह हिंदू धर्म में गहरी आस्था रखते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कई ऐसी तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिनमें वह मंदिरों में भगवान की पूजा करते नजर आते हैं. यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका में भी जब-जब केशव महाराज की मैदान पर एंट्री होती है तो डीजे पर इसी तरह के कुछ भजन बजा दिए जाते हैं.


टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
भारतीय टीम ने पार्ल वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ केएल राहुल दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज में मात दी है.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका में बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, 23 में से जीते हैं महज 4 मुकाबले