Sameer Rizvi On Suresh Raina: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में भारतीय मूल के अनकैप्ड समीर रिज़वी को 8.40 करोड़ की चौंकाने कीमत पर खरीदा. समीर ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय बल्लेबाज़ रहे. अब सीएसके से जुड़ने के बाद समीर रिज़वी टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुरेश रैना के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं. समीर ने कहा कि उन्हें रैना जैसी फील्डिंग करना भी पसंद है. 


ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक समीर ने कहा, "अगर लोग मुझे सीधे हाथ का सुरेश रैना बुलाते हैं तो मेरा लक्ष्य वही करने का होगा जो उन्होंने सीएसके के लिए किया. मुझे उनके जैसी फील्डिंग भी अच्छी लगती है." मैं अपना सबकुछ दे दूंगा."


20 वर्षीय समीर उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. उन्होंने इस साल खेली गई यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. समीर टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ रहे थे. उन्होंने 10 मैचों में 50.56 की औसत और 188.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से 455 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला था. 


अब तक ऐसा रहा करियर 


समीर अब तक अपने करियर में 2 फर्स्ट क्लास, 11 लिस्ट-ए और 11 टी20 मैच खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में समीर के बल्ले से सिर्फ 11 रन निकले. फर्स्ट क्लास क्रिकेट उनके लिए अभी कुछ खास नहीं रहा. इसके अलावा लिस्ट-ए मैचों की 09 पारियों में 29.28 की औसत और से 205 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर 61* रनों का रहा. वहीं टी20 मैचों की 09 पारियों में समीर ने 49.16 की औसत और 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 75* रनों का रहा. 


 


ये भी पढ़ें...


Bajrang Punia: 'पद्मश्री' पुरस्कार लौटाएंगे बजरंग पूनिया, पीएम मोदी के नाम पत्र लिख किया ऐलान