Jasprit Bumrah Rested, KL Rahul Ruled Out 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है. भारतीय टीम इस टेस्ट में अपने दो मैच विनर खिलाड़ियों के बिना ही उतरेगी. 


तेज गेदंबाज जसप्रीत बुमराह को रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में आराम (रेस्ट) दिया गया है. उन्हें मंगलवार को टीम इंडिया से रिलीज़ कर दिया गया है. वहीं सीनियर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वह 90 प्रतिशत फिट हैं, लेकिन अभी तक चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से मैच फिट नहीं हो सके हैं. 


जसप्रीत बुमराह को उनके कार्यभार प्रबंधन (वर्कलोड मैनेजमेंट) के तहत टीम से रिलीज किया गया है. वह तीन मैचों में 17 विकेट के साथ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट में अपने दम पर भारत को जीत दिलाई थी. वहीं पहला टेस्ट खेलने वाले राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स (दाहिने जांघ की मांसपेशियों) में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे. 


बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ रांची में होने वाले चौथे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है. मौजूदा सीरीज की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेली गई क्रिकेट मैचों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस बीच केएल राहुल चौथे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे. धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है.


बता दें कि बुमराह के रेस्ट दिए जाने के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को वापस बुला लिया गया है. इससे पहले तीसरे टेस्ट से पूर्व उन्हें स्क्वॉड से रिलीज कर रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए भेज दिया गया था, जहां उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट झटके. 


ये भी पढ़ें...


'विरोधियों की खैर नहीं', दूसरी बार पिता बने विराट कोहली जल्द करेंगे वापसी, बल्लेबाजी में मचाएंगे धमाल