RCB ने KKR से लिया 18 साल पुराना बदला, 7 विकेट से जीता IPL 2025 का पहला मैच; विराट-साल्ट चमके

IPL 2025, KKR vs RCB: केकेआर ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 22 Mar 2025 10:49 PM

बैकग्राउंड

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru: आज से आईपीएल 2025 का आगाज हो रहा है. 18वें सीजन का पहला मैच RCB और KKR के बीच है. यह मुकाबला कोलकाता...More

KKR vs RCB Full Highlights: बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज किया है. पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने पहले कप्तानी में अपना चतुर दिमाग दिखाया और फिर बल्ले से 16 गेंद में 34 रनों की धुआंधार पारी खेली. केकेआर ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे. बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. फिल साल्ट ने 31 गेंद में 56 रन बनाए. विराट कोहली 36 गेंद में 59 रनों पर नाबाद लौटे. इसके साथ ही आरसीबी ने केकेआर से 18 साल पुराना बदला ले लिया. दरअसल, 18 साल बाद इन दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था. 2008 में केकेआर ने आरसीबी को हराया था. अब 2025 में आरसीबी ने बदला लिया.